Saturday, August 2, 2025

ईडी की बड़ी कार्रवाई: फर्जी बैंक गारंटी रैकेट में अनिल अंबानी के ठिकानों पर छापेमारी से मिले अहम सबूत

  

नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने फर्जी बैंक गारंटी रैकेट पर शिकंजा कसा है. इसको लेकर ओडिशा से लेकर कोलकाता तक छापेमारी शुक्रवार को की गई. इसमें करोड़ों के लेनदेन की जांच हो रही है. अनिल अंबानी के यहां छापेमारी के दौरान इस रैकेट से जुड़े सबूत मिले थे. प्रवर्तन निदेशालय ने फेक बैंक गारंटी रैकेट की जांच में बड़ी कार्रवाई करते हुए ओडिशा और कोलकाता में कुल 4 ठिकानों पर छापेमारी की है. यह कार्रवाई ईओडब्ल्यू दिल्ली द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर हुई.अब ED ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज कर कार्रवाई की है. PMLA के तहत ये कार्रवाई की गई है. भुवनेश्वर में बिस्वाल ट्रेडलिंक (Biswal Tradelink) और उसके निदेशकों से जुड़े तीन ठिकानों पर कार्रवाई की है. कोलकाता में एक सहयोगी ऑपरेटर के ठिकाने पर छापे पड़े हैं.


कहां और किस पर शिकंजा….

1. Biswal Tradelink Pvt. Ltd. (ओडिशा स्थित), इसके निदेशक और सहयोगी कमीशन के तौर पर 8% लेकर फर्जी बैंक गारंटी जारी करने में शामिल पाए गए हैं.
2. शुरुआती जांच में यह भी पाया गया है कि ये ग्रुप फर्जी बिलिंग भी करता रहा है.
3. कई अघोषित बैंक खातों का पता चला है जिनमें करोड़ों रुपए के  लेनदेन दर्ज हैं.
4. यह कंपनी केवल कागज़ों पर मौजूद पाई गई है। इसका रजिस्टर्ड ऑफिस एक रिहायशी संपत्ति है जो निदेशक के रिश्तेदार की है। वहां कंपनी से जुड़े कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले.
5. समूह के अन्य कई कंपनियों के साथ संदेहास्पद वित्तीय लेनदेन की पुष्टि हुई है.
6. प्रमुख आरोपी Telegram ऐप पर “Disappearing Messages” का इस्तेमाल कर रहे थे ताकि संवाद के सबूत मिटाए जा सकें.
7. 24 जुलाई 2025 को Anil Ambani समूह की कंपनियों पर हुई छापेमारी के दौरान जब्त सबूत, इस मामले से  जुड़े पाए गए हैं.
8. ₹68.2 करोड़ की एक फर्जी बैंक गारंटी जो  Reliance NU BESS Ltd , Maharashtra Energy Generation Ltd की ओर से Solar Energy Corporation of India Ltd (SECI) को सौंपी गई थी, उसे फर्जी घोषित किया गया है.
9. इस फर्जी गारंटी को सही साबित करने की कोशिश में आरोपियों ने एक स्पूफ्ड ईमेल डोमेन (s-bi.co.in) का प्रयोग किया और State Bank of India (sbi.co.in) के नाम पर SECI को भ्रामक ईमेल भेजे.
10. ईडी ने नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज ऑफ इंडिया (NIXI) से s-bi.co.in डोमेन के रजिस्ट्रेशन डिटेल्स की जानकारी मांगी है।


New Delhi Railway Station Stampede : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे पर संसद में बयान, रेल मंत्री ने बताई भगदड़ की असली वजह

  

नई दिल्ली: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस साल 15 फरवरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए दर्दनाक हादसे से संबंधी जानकारी सदन में साझा की. एक सदस्य के प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक यात्री से भारी सामान गिर गिया था. मंत्री ने कहा कि इसके परिणामस्वरूप यात्री सीढ़ियों पर गिर गए. जिसके कारण 18 लोगों की मौत हो गई. राज्यसभा में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन के एक प्रश्न के उत्तर में, रेल मंत्री ने एक उच्च-स्तरीय जांच समिति की रिपोर्ट का विवरण साझा किया.

हालांकि, रेल मंत्री के बयान में भगदड़ शब्द का कोई जिक्र नहीं किया गया. सांसद रामजी लाल सुमन ने रेल मंत्री से भगदड़ की जांच के लिए गठित समिति की रिपोर्ट की स्थिति और सरकार द्वारा उठाए गए सुधारात्मक कदमों के बारे में पूछा था.

आखिर कैसे हुआ था हादसा

रेल मंत्री ने राज्यसभा में बताया कि उस दिन स्टेशन पर यात्रियों की भारी संख्या को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त भीड़ प्रबंधन उपाय थे. रात 8.15 बजे के बाद फुटओवर ब्रिज (एफओबी) पर यात्रियों की संख्या एकदम से बढ़ गई.  कई यात्री अपने सिर पर ही सामान लेकर जा रहे थे. जिससे एफओबी पर आवाजाही प्रभावित हो रही थी. इस दौरान ही एक यात्री के सिर से सामान गिर गया.  जिससे सीढ़ियों पर बैठे यात्री लड़खड़ा गए. इसके कारण रात 8.48 बजे एफओबी-3 पर यह घटना घटी. यात्री एक-दूसरे पर गिर पड़े.


वैष्णव ने कहा 33 पीड़ितों और उनके परिवार के सदस्यों को कुल 2.01 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है. प्रत्येक पीड़ित के परिवार को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख रुपये और साधारण रूप से घायलों को 1 लाख रुपये का मुआवजा दिया गया है.

रेल मंत्री ने मार्च में लोकसभा को बताया था कि हादसे वाले दिन रेलवे स्टेशनों पर लगभग 49,000 सामान्य टिकट बेचे गए थे, जो दैनिक औसत से 13,000 अधिक थे.

Donald Trump On India: भारत ने रूस से तेल खरीदना नहीं किया है बंद, MEA सूत्रों ने ट्रंप के दावों को किया खारिज

  

नई दिल्ली : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दुनियाभर के देशों के खिलाफ लगातार टैरिफ का ऐलान कर रहे हैं, भारत पर 25% टैरिफ लगाए जाने के बाद अब ट्रंप ने एक बड़ा दावा कर दिया है. डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि भारत ने रूस से तेल खरीदना बंद कर दिया है, इतना ही नहीं ट्रंप ने ये तक कह दिया कि भारत को एक दिन पाकिस्तान से तेल खरीदना पड़ सकता है. हालांकि विदेश मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक रूस के साथ ट्रेड उसी तरह जारी है, जैसा पहले था. इससे पहले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने भी कहा था कि रूसी आयात को रोकने वाली खबरों को लेकर कोई जानकारी नहीं है.

रूस से तेल खरीद पर भारत का जवाब

रूस से तेल खरीद को लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता से सवाल किया गया था, इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा, ‘जहां तक ऊर्जा जरूरतों की सोर्सिंग की बात होती है, उस पर हमारा रवैया पहले से ही साफ है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में जो तेल बिकता है, वो किस भाव में मिलता है. उस पर वैश्विक माहौल को देखते हुए फैसला लिया जाता है.जहां तक रूसी आयात को रोकने वाली भारतीय तेल कंपनियों की खबरों की बात है तो इसकी कोई जानकारी नहीं है.’

ट्रंप के पाकिस्तान वाले बयान पर भी आया जवाब

विदेश मंत्रालय की तरफ से कई सवालों के जवाब दिए गए. प्रवक्ता ने उस सवाल का भी जवाब दिया, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि भारत एक दिन पाकिस्तान से तेल खरीद सकता है. इस पर उन्होंने कहा कि ‘इस मामले में मुझे कोई टिप्पणी नहीं करनी है.’  ईरान के साथ व्यापार करने वाली भारतीय कंपनियों पर अमेरिका की तरफ से प्रतिबंध लगाने की घोषणा पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, “हमने प्रतिबंधों पर ध्यान दिया है और हम इस पर विचार कर रहे हैं.’


‘तीसरे देश के चश्मे की नहीं जरूरत’

भारत की तरफ से साफ किया गया है कि रूस के साथ दोस्ती वैसे ही बरकरार रहेगी, जैसी कि पहले से है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘किसी भी देश के साथ हमारे संबंध उसकी योग्यता पर आधारित हैं और उन्हें किसी तीसरे देश के चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए. जहां तक भारत-रूस संबंधों का सवाल है, हमारे बीच एक स्थिर और टाइम टेस्टेड पार्टनशिप है.’

हालांकि विदेश मंत्रालय की तरफ से भारत और अमेरिका के बीच की साझेदारी पर भी बयान आया, जिसमें कहा गया कि दोनों देशों के बीच रक्षा साझेदारी काफी मजबूत है और पिछले कुछ सालों में ये और ज्यादा मजबूत हुई है.


भारत को लेकर क्या बोले थे ट्रंप?

ट्रंप ने एक सवाल के जवाब में कहा था कि, मैंने सुना है कि भारत ने ये तय किया है कि वो अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा. ये मुझे पता नहीं है कि ये सच है या नहीं, लेकिन अगर ऐसा हुआ है तो ये एक अच्छा कदम है. इससे पहले भी ट्रंप ने रूस से हथियार और तेल खरीदने को लेकर भारत की आलोचना की थी. यही वजह है कि ट्रंप अब टैरिफ का डर दिखाकर भारत पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं.

Friday, August 1, 2025

स्वतंत्रता दिवस 2025: लाल किले से भाषण से पहले PM मोदी ने मांगे जनता के सुझाव, जानें कैसे भेजें राय

  

नई दिल्ली : भारत हर साल 15 अगस्त के दिन अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है। इस साल देश अपनी आजादी का 79वां दिवस मनाने जा रहा है। स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर देश के विभिन्न हिस्सों में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। स्वतंत्रता दिवस के दिन पूरे देश को जिस चीज का बेसब्री से इंतजार होता है वह है लाल किले पर प्रधानमंत्री के भाषण का। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार 12वीं बार लाल किले के प्राचीर से देश को संबोधित करने वाले हैं। पीएम मोदी ने अपने इस भाषण या संबोधन के लिए अब जनता से एक खास मदद मांगी है।


क्या बोले पीएम मोदी?

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट में उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के भाषण के लिए जनता से उनकी राय मांगी है। पीएम मोदी ने अपनी पोस्ट में कहा- “जैसे-जैसे हम इस वर्ष के स्वतंत्रता दिवस के करीब पहुंच रहे हैं, मैं अपने साथी भारतीयों से सुनने के लिए उत्सुक हूं! इस वर्ष के स्वतंत्रता दिवस भाषण में आप किन विषयों या विचारों को प्रतिबिंबित होते देखना चाहेंगे?”

कहां दे सकेंगे अपनी सलाह?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये भी बताया है कि स्वतंत्रता दिवस समारोह पर लाल किले से भाषण के लिए भारत की जनता अपनी राय कहां दे सकती है। पीएम मोदी ने कहा कि लोग MyGov और NaMo ऐप पर ओपन फोरम पर अपने विचार साझा कर सकते हैं।


 दिल्ली पुलिस ने चलाया जांच अभियान

हाल ही में PTI ने सूत्रों के हवाल से जानकारी दी थी कि दिल्ली पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस से पहले होटलों, रेलवे स्टेशन और बस टर्मिनल समेत शहर के प्रमुख स्थानों पर व्यापक जांच अभियान चलाया है और 100 से अधिक स्थानों पर सुरक्षा खामियों की पहचान की है। दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में पांच दिवसीय सुरक्षा जांच अभियान चलाया गया। निरीक्षण के दौरान, होटलों, पार्किंग, मेट्रो स्टेशन के निकट स्थानों, मेट्रो स्टेशन पर स्थित भोजनालयों, रेलवे स्टेशन के निकट कई परिसरों, बस स्टैंड और कई अन्य प्रतिष्ठानों में खराब पड़े सीसीटीवी कैमरों की पहचान की गई थी।


Wednesday, July 2, 2025

पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज के सोशल मीडिया अकाउंट दोबारा बैन! सबा कमर से दानिश तैमूर, तक इन पर एक्शन

  

नई दिल्ली : कई पाकिस्तानी एक्टर्स और क्रिकेटरों के सोशल मीडिया अकाउंट को भारत में ओपन किए जाने के 24 घंटे के अंदर दोबारा बैन कर दिया गया है. एक दिन पहले बुधवार को, पाकिस्तानी एक्टर मावरा होकेन, सबा कमर, अहद रजा मीर, यमना जैदी और दानिश तैमूर के इंस्टाग्राम अकाउंट दिखने लगे थे यानी बैन हट गया था. लेकिन 24 घंटे के अंदर ही ये सारे अकाउंट एक बार फिर बैन दिख रहे हैं. इन्हें खोलने पर स्क्रीन पर लिखा आ रहा है कि ये अकाउंट भारत में उपलब्ध नहीं है. ऐसा इसलिए है क्योंकि हमने इस सामग्री को प्रतिबंधित करने के कानूनी अनुरोध का अनुपालन किया है. इसके अलावा बुधवार को पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी और शोएब अख्तर के यूट्यूब चैनल भी भारत में खुलने लगे थे. खबर लिखे जाने तक ये दोनों चैनल अभी भी यूट्यूब पर खुल रहे थे.


हालांकि, फवाद खान, माहिरा खान और हनिया आमिर जैसे अन्य पाकिस्तानी एक्टर्स के सोशल मीडिया अकाउंट कल भी भारत में बैन थे और अभी भी बैन हैं.

मशहूर पाकिस्तानी शो होस्ट करने वाले कई यूट्यूब चैनलों पर भी बैन लगाया गया था. हालांकि, लगभग दो महीने के बाद, (स्टोरी फाइल करने तक) हम टीवी, एआरवाई डिजिटल और हर पल जियो जैसे एंटरटेन्मेंट चैनल भारत में यूट्यूब पर चल रहे हैं.


क्यों बैन हुए अकाउंट

पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों के खिलाफ भारत के ऑपरेशन सिंदूर के मद्देनजर, कई पाकिस्तानी हस्तियों ने भारत और भारतीय सशस्त्र बलों की आलोचना की थी, जिसके कारण भारत सरकार ने भारत में सभी प्रमुख पाकिस्तानी हस्तियों के इंस्टाग्राम अकाउंट को जियोब्लॉक कर दिया था.


गौरतलब है कि मई में, सरकार ने भारत में सभी ओटीटी प्लेटफार्मों, मीडिया स्ट्रीमिंग सेवाओं और डिजिटल प्लेटफॉर्म को पाकिस्तान से आने वाली वेब सीरिज, फिल्में, गाने, पॉडकास्ट और अन्य मीडिया कंटेंट को बंद करने का निर्देश दिया था. सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यवर्ती दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) नियम, 2021 के भाग II के तहत जारी 8 मई, 2025 की एडवाइजरी ने प्रकाशकों और मध्यस्थों को उनके दायित्व की याद दिलाई कि “यह सुनिश्चित करें कि होस्ट या स्ट्रीम किए गए कंटेंट से भारत की संप्रभुता, अखंडता, राष्ट्रीय सुरक्षा या सार्वजनिक व्यवस्था को खतरा न हो.”

Friday, June 27, 2025

उत्तरकाशी के बलीगढ़ इलाके ‘बादलफोड़’ बारिश, होटल का मिट गया नामोनिशान, 8-9 मजदूर लापता

 

उत्तरकाशी के बलीगढ़ इलाके में बादल फटने की घटना हुई है. इस घटना में एक निर्माणाधीन होटल को खासा नुकसान हुआ है. बताया जा रहा है कि इस होटल में काम कर रहे 8 से 9 मजदूर इस घटना के बाद लापता हैं. बादल फटने की घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीम मौके पर राहत बचाव कार्य चला रही है. पुलिस के अनुसार बादल फटने की ये घटना बरकोट और यमुनोत्री मार्ग के पास हुई है.

Thursday, June 26, 2025

राजा रघुवंशी मर्डर केस में नया ट्विस्ट, मजिस्ट्रेट के सामने बयान से पलट गए दो आरोपी, क्या बच जाएगी सोनम?

  

शिलांग: मेघालय में सोनम रघुवंशी की उसके पति राजा रघुवंशी की हत्या में मदद करने वाले तीन लोगों में से दो आरोपी अपने बयान से पलट गए हैं और मजिस्ट्रेट के सामने बयान देने से इनकार कर दिया है। शिलांग के एसपी हर्बर्ट पिनियाड खारकोंगोर ने बताया कि आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी चुप रहे और गुरुवार को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किए जाने पर कोई भी बयान देने से इनकार कर दिया। इससे पहले मेघालय पुलिस ने दावा किया था कि सभी आरोपियों ने अपराध कबूल कर लिया है।


पुलिस बोली- हमारे पास पर्याप्त सबूत

शिलांग के एसपी ने बताया कि हमने पांचों आरोपियों में से केवल दो को मजिस्ट्रेट के पास भेजा। वे कोई बयान नहीं देना चाहते थे। हमारे पास उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं। हम फोरेंसिक जांच रिपोर्ट का भी इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 180 के तहत दर्ज किए गए बयान जांच और जिरह के दौरान अधिकारियों की सहायता करते हैं, लेकिन धारा 183 के तहत मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज किए गए बयान ही न्यायालय में महत्वपूर्ण होते हैं।

आनंद और आकाश पर सोनम-राज की मदद करने का है आरोप

आनंद और आकाश के अलावा, विशाल सिंह चौहान ने पिछले महीने मेघालय में अपने हनीमून के दौरान सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाह को उसके नवविवाहित पति राजा की हत्या करने में सहायता की थी।इंदौर के रहने वाले राजा ने सोनम के साथ 11 मई को शादी की थी। पुलिस के अनुसार, सोनम के राज के साथ रिश्ते के बावजूद यह शादी हुई, जो उसके परिवार के स्वामित्व वाली फर्नीचर शीट कंपनी में अकाउंटेंट के रूप में काम करता था।

लैपटॉप अभी तक नहीं हो सका बरामद

राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच को लेकर जानकारी देते हुए शिलांग के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एक वाहन से हमने एक बंदूक, कारतूस और 50,000 रुपये बरामद किए हैं। राज और आकाश ने बैग में एक हथियार का खुलासा किया था। हम यह पता लगाना चाहते हैं कि लैपटॉप जैसी सामग्री को फेंक दिया गया है या नहीं। उन्होंने दावा किया कि लैपटॉप को फेंक दिया गया था, लेकिन हम उनसे पूछताछ करके पता लगाएंगे कि उन्हें वास्तव में कहां फेंका था। क्या उन्हें अभी भी कहीं रखा गया है।

बता दें कि इंदौर में अपनी शादी के बाद राजा और सोनम हनीमून के लिए मेघालय गए। वे 23 मई को नोंगरियाट गांव में एक होमस्टे से चेक आउट करने के कुछ घंटों बाद गायब हो गए, जहां से 2 जून को राजा का शव मिला था।

ईडी की बड़ी कार्रवाई: फर्जी बैंक गारंटी रैकेट में अनिल अंबानी के ठिकानों पर छापेमारी से मिले अहम सबूत

   नई दिल्ली :  प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने फर्जी बैंक गारंटी रैकेट पर शिकंजा कसा है. इसको लेकर ओडिशा से लेकर कोलकाता तक छापेमारी शुक्रवार को ...